Latest

6/recent/ticker-posts

आधार नंबर और पैन कार्ड को लिंक करने का तरीका | Pan Card Aadhar Card से कैसे Link करें | How To Link Pan Card Aadhar Card 2022

आधार नंबर और पैन कार्ड को लिंक करने का तरीका | Pan Card Aadhar Card से कैसे Link करें | How To Link Pan Card Aadhar Card 2022

   आप सभी को पता है Aadhar Card Pan Card आजकल सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुके हैं. तो यार आपने पैन कार्ड बना है या अपने आधार कार्ड बनाया तो आधार कार्ड पैन कार्ड को लिंक करवाना बहुत जरूरी है इससे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर आप अपने Aadhar Card और Pan Card को Link करवा सकते थे।
Aadhaar Pan link Deadline: अगर आप इस बात को लेकर कंफ्ययूज हैं कि आपका पैन कार्ड (Pan Card) आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक है या नहीं, तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से यह आसानी से पता किया जा सकता है आइए जानते हैं कि क्या है पूरा प्रोसेस -

 • कैसे लिंक करे पैन और आधार २०२२

अगर आपने अपने Aadhar Card Pan Card को लिंक नहीं करवाया है तो अब आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक करवाना बहुत ही अनिवार्य हो चुका है तो आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक कैसे कराए सबसे बड़ा प्रश्न है तो आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आप किस तरीके से आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं इस समय वापस ऑफिशल वेबसाइट पर आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक करना शुरू हो चुका है तो अब इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं किस तरह करना है मैं आपको एक चीज बताऊंगा हर एक तरीके से कि आपको किस तरह करना है आप के आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक तो आगे बढ़ते हैं और देखते हैं हम किस तरीके से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं.

How do I link PAN with Aadhaar?

1 मार्च 2022 से पहले Aadhar Card Pan Card से Link करना फ्री था तो आपको किसी पैसे भरने की जरूरत नहीं पड़ती थी और अगर आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक करवाना है तब आपको ऑनलाइन पेमेंट करने होंगे जो अमाउंट है ₹500 अगर आप इसको कुछ समय के बाद करवाएंगे जैसे 30 जून के बाद करवाएंगे तब आपको भरना पड़ेगा ₹1000 इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर इसीलिए जितना जल्दी हो सके जून 2020 से पहले अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवा ले.
जिनकी भी उम्र 80 साल से ऊपर है तो उनको आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक करवाने की जरूरत नहीं है अगर आप की उम्र ज्यादा हो चुकी है 80 से तो आप पैन कार्ड लिंक नहीं करवाया आधार कार्ड से अनिवार्य नहीं है.

अगर आपके पास है NRI पैन कार्ड है तो भी आपको पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाने की जरूरत नहीं है.
और सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये है कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से किस तरह लिंक करें इसका प्रोसेस क्या है तो आगे देखते हैं आधार कार्ड पैन कार्ड को लिंक करवाने का पूरा प्रोसेस.

सबसे पहले आपको चले जाना है Income Tax की ऑफिशल वेबसाइट पर E Filling पर. 

सबसे पहले www.incometaxgov.in पर जाएं।


• जैसे आप इनकम टैक्स Official Website पर आ जाओगे तब आपको दिख जाएगा Link Aadhar पे क्लिक कर देना है.

• नया पेज ओपन हो जाएगा उस पर आपको Pan Card Aadhar Card Number डाल देना होगा Aadhar Card Pan Card Number इंटर करने के बाद आपको Validate पर क्लिक करना है Validate पर क्लिक करते ही आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाएगा.

• अब आपको पेमेंट ऑप्शन आएगा जहां पर पेमेंट करना होगा और आपको उस पर क्लिक करके ही आगे की प्रोसेस के लिए जाना होगा.
• आपको क्लिक करना TDS/TCS
(Challan 280)

• ऑप्शन में क्लिक करने के बाद चालान 280 पर अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना पूरा डिटेल डालना होगा नाम इंटर करना होगा डिटेल इंटर करने के बाद आपको प्रोसेस करना.

• आपको Option
• (0021) Income Tax (Other than Companies)
• (500) Other Receipts
• आपको Payment Mode सिलेक्ट करना होगा.
Pan Card Number डाल देना है ।
और वर्ष ( Year ) Select कर लेना है।
अब आपका अपना पूरा पता ( Address ) डाल देना है पता डालने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है Capch Code को डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करोगे तो आप आगे का प्रोसेस के लिए Move जाओगे.

• Flat/Door/Block No.
• Premises/Building/Village
• Road/Street/Lane
• Area/Locality
• City/District

Submit पर क्लिक करने के बाद अब आपको नया इंफॉर्मेशन देखने मिलेगा न्यू पेज पर जहां आपको लिखा जाएगा प्लीज चेक " Please confirm your information before proceeding ".

• Details Verify होने के बाद आपको I Agree पर क्लिक करने के बाद आपको Proceed पर क्लिक कर देना है.


I Agree 
• आपको सम्मिट पर क्लिक करने के बाद पेमेंट कर देना है ऑनलाइन पेमेंट के बाद आपका लिंक हो जाएगा और कुछ समय के बाद आप उसको देख सकते हो 3 से 4 दिन में आपका पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक हो जाएगा।
इस तरह से आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हो और इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद 3 से ज्यादा 4 दिन में आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा आप इसका स्टेटस इनके ऑफिशल वेबसाइट पर भी देख सकते हो कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ कि नहीं हुआ आपको इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर पूरा स्टेटस देखने मिल जाएगा.

Post a Comment

0 Comments