Latest

6/recent/ticker-posts

Mobile का Lock कैसे तोड़े 1 मिनट में मोबाइल का लॉक तोड़े ?

मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े 1 मिनट में मोबाइल का लॉक तोड़े   

मोबाइल का पिन पासवर्ड पैटर्न लॉक कैसे तोड़े अगर आप अपने मोबाइल का लॉक खोलना चाहते हैं जिसे आप भूल चुके हो और आपको याद नहीं कि आपने क्या लॉक डाला था क्या पैटर्न लॉक डाला था तो आप किस तरीके से अपने मोबाइल के लॉक को तोड़ सकते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने मोबाइल का लॉक खोल सकते हैं.
जब आप अपने मोबाइल के लॉक को खोलते हैं कंप्यूटर से फैक्ट्री रिसेट मारने के बाद तो आपके मोबाइल का पूरा डाटा फोटोस वीडियोस एप्लीकेशन डाक्यूमेंट्स सब डिलीट हो जाते हैं जो आप फैक्ट्री रिसेट के बाद पूरा खो देते हो और मोबाइल का लॉक खोलने के बाद आपको आपके डॉक्यूमेंट फोटो और वीडियोस नहीं मिल पाएंगे.
Factory Reset के साथ और बिना Factory Reset कैसा था मोबाइल लॉक को खोल सकते हैं.

आप पास Factory Reset का भी option होता है. मोबाइल फॉर्मेट करने का पर मोबाइल RESET करने के बाद आप अपने मोबाइल का  Data खो देते हो. 

अगर Factory Reset से आपका Mobile का Lock ना खुले तो आप दूसरे तरीके का प्रयोग कर सकते हो जिसे आपके मोबाइल का लॉक आप तोड़ सकते हो.

Mobile Ka Lock Kaise Tode ( First Trick )

किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़ने का सबसे आसान तरीका है Factory Reset करना Factory Reset कर के आप अपने मोबाइल का Lock आसानी से तोड़ सकते हो पर नए मोबाइल में जैसे Android के नए Version मे आप आसानी से Factory Reset के बाद भी BackUp ले सकतें हैं आपको Factory Reset के समय Back Up Option मिल जायेगा. 

आसानी से अगर आपका मोबाइल Unlock नही हो रहा तो आपको मोबाइल का लॉक खोलने के लिए Factory Reset करना होगा. Factory Reset के बाद आपके मोबाइल का लॉक टूट जाता है और आपका मोबाइल बिल्कुल नए mobile जैसे हो जायेगा. 

ए सब प्रोसेस के बाद आप अपने मोबाइल का पूरा डाटा जैसे Photos Videos Documents Songs Application सब Recover कर सकते हैं.

• अब आपको सबसे पहले अपने मोबाइल को Switch Off कर दें है. स्विच ऑफ करने के बाद आपको आपको Power और Volume Button दबाके Recovery Mode पे आ जाना है. 

• आपको नहीं पता Recovery Mode मैं कैसे जाएं ?

Recovery Mode Mobile में कैसे लाएं जाने के लिए आपको आपके मोबाइल का नाम और मोबाइल का मॉडल नंबर के साथ में Recovery Mode Google में सर्च कर लेना है. आपको पता चल जायेगा मोबाइल में Recovery Mode पे कैसे लाएं.

Recovery Mode में जाने के बाद आपको वॉल्यूम बटन की सहायता से WipeData / Factory Reset में जाना होगा.

Recovery Mode में Wipe Data / Factory Reset में जाने के बाद आपको Yes Delete All Data का ऑप्शन आएगा आपको पावर बटन को दबाकर आपके पूरे डाटा को डिलीट कर देना है.

Recovery Mode में Wipe Data / Factory Reset के बाद आप जब Yes Delete All Data पे क्लिक कर दोगे आपका Data पूरा Delete हो जाएगा और आप के आपका Phone Restart हो जाएगा. Restart होने के बाद आप देखोगे आपके मोबाइल का Lock टूट चुका होगा उसके बाद आपको अपने मोबाइल को सेट अप करना होगा फिर आप उसे यूज कर सकते हो.

• इस प्रोसेस को खत्म होने के बाद आपके मोबाइल में FRP PROTECTION लग जाएगा FRP को हटाने के लिए आपको FRP BYPASS Process करना होगा.

यह प्रोसेस करने के बाद आपके मोबाइल का लॉक हंड्रेड परसेंट टूट जाएगा उसके बाद भी अगर आपके मोबाइल का लॉक नहीं खुला और आपके मोबाइल में अभी भी आपका लॉक दिख रहा है और लॉक खोलने के लिए आपको समस्या आ रही है तो हमें आप कमेंट करिए हम कमेंट के रिप्लाई करके आपको जरुर मदद करेंगे पर हमने जो कोशिश बताया है अगर आप उसे सही तरीके से करेंगे आपके मोबाइल का लॉक आसानी से टूट जाएगा.

Google Account Details से Mobile का Lock कैसे तोड़े ?

गूगल अकाउंट डिटेल से भी आप अपने मोबाइल के लॉक को खोल सकते हैं अगर आप अपने Lock को भूल चुके हो तो आपके मोबाइल के स्क्रीन पर एक Pop-Up आएगा Pop-Up में आपको गूगल अकाउंट की डिटेल डालनी होगी अगर आपकी गूगल अकाउंट की डिटेल मैच होती है इसके माध्यम से भी आप अपने लॉक को खोल सकते हैं इसके लिए आपको आपके गूगल अकाउंट का दिया हुआ नाम आपका Date Of Birth आपकी पहचान आपके दिए हुए Name Information आपकी Email Id उसका Password आपको पता होना चाहिए अगर आपके पास यह सब डिटेल है तो आसानी से आप गूगल अकाउंट के माध्यम से अपने लॉक को खोल सकते हैं.

• अगर गूगल के पूछे गए सवाल का आप सही जवाब दे देते हो तो आपका मोबाइल आसानी से अनलॉक हो जाएगा आपको अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉगइन कर लेना है और पूछे हुए जवाब का सही सही उत्तर दे देना है उसके बाद आपका मोबाइल अनलॉक हो जाएगा.

Android Device Manager से मोबाइल Lock कैसे तोड़ें ?

     इस तरीके इस तरीके को ज्यादा करके लोग मोबाइल के लॉक तोड़ने के लिए यूज करते हैं जब उनका मोबाइल खो जाता है या उनका मोबाइल चोरी हो जाता है इस प्रोसेस को इस्तेमाल करने के बाद वह अपने एंड्रॉयड फोन को अनलॉक कर सकते हैं. जब आपका मोबाइल खो जाता है तो आपने गूगल का एक फीचर सुना होगा इसे कहते हैं Find My Device जब हम इस्तेमाल करते हैं तो उसमें हमें तीन ऑप्शन देखते हैं पहला लिखता है Ring Locate और Erase दिखता है Erase इससे आप अपने ईमेल आईडी से लॉगिन करके किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं और डाटा क्लियर कर सकते हैं सिर्फ आपको उस ईमेल आईडी का लॉगइन आईडी और पासवर्ड पता होना चाहिए.

• इस तरीके को स्माल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इनकी वेबसाइट पर चले जाना है इनकी वेबसाइट है www.Google.com/Android/Find दिए हुए इस वेबसाइट पर आपको चले जाना है और जाने के बाद आपको आपके जीमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है.

• जब अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड से आप लॉगइन कर लोगे तब आपको आपके डिवाइस में या वेबसाइट पर एंड्रॉयड डिवाइस दिख जाएगा आपको जो डिवाइस को इरेज़ करना है जिसका लॉक खोलना है आपको उस डिवाइस को सेलेक्ट कर लेना है.

Device Select करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिख जाएगा उसमें से आपको Lock के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

• अब आपके सामने नया ऑप्शन आ जाएगा इसमें आपको दिखेगा नहीं पासवर्ड सेट कर सकते हैं रिकवरी पासवर्ड डाल सकते हैं या कोई इमरजेंसी के लिए फोन नंबर भी डाल सकते हैं जिससे आप कॉल करना चाहते हैं.

• नया पासवर्ड डालने के बाद आप वापस अपने फोन में देखिए आपके फोन का पासवर्ड और लॉक है वह अपने आप खुल जाएगा और आपका मोबाइल अनलॉक हो जाएगा.

Samsung Mobile का लॉक कैसे तोड़ें ?

अगर आप Samsung Mobile यूज करते हो अगर आप चाहते हो सैमसंग मोबाइल का Lock खोलना अपने मोबाइल को अनलॉक करना तो आप किस तरीके से कर सकते हो बिना डाटा गवाह बिना Factory Reset के तब भी आप अपने मोबाइल को Unlock कर सकते हो.

• आपको सबसे पहले आपको FindMymobile.Samsung.com पर जाना है. 

• Samsung Mobile के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लॉगिन कर लेना है लोगिन करने के बाद आपको आगे का प्रोसेस देखने मिल जाएगा.

• उनकी वेबसाइट पर आपको उस होम स्क्रीन पर ही Lock My Screen का आइकॉन दिख जाएगा आपको उस पर New Pin दर्ज कर लेना.

    फिर आपको आपके मोबाइल में Lock का ऑप्शन दिखेगा आपको Lock पर Click कर देना है Lock पर Click करने के बाद आपको फोन पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन दिख जाएगा फोन पासवर्ड सेट करने के बाद आपका डिवाइस में आपको पासवर्ड डाल देना है पासवर्ड डालते ही आपके मोबाइल से लॉक खुल जाएगा.

मोबाइल Lock को आप Back Up Pin से भी तोड़ सकते हो 

• जब आपका मोबाइल लॉक होता है तो उसमें आपको कोई भी पासवर्ड डाल देना है या कोई भी पैटर्न डाल दे रहा है जब आप गलत पासवर्ड या गलत पैटर्न लॉक डालोगे तब आपका मोबाइल 30 सेकंड के लिए लॉक हो जाएगा और उसमें टाइमर शुरू हो जाएगा.

• जब आप अपने मोबाइल में गलत पासवर्ड या पैटर्न डाल दोगे 30 सेकंड मोबाइल को लॉक का ऑप्शन आ जाएगा.

• आप को दो बार अपने मोबाइल में गलत Pattern या  गलत Pin 3 डाल देना है.

• गलत पासवर्ड पैटर्न डालने के बाद Right Side Corner Backup Pin ऑप्शन आएगा उसपे Click करें.

   अपने मोबाइल का लॉक तोड़ना चाहते हो आपने मोबाइल पर लॉक खोलना चाहते हो पर मैं आपको बता देना चाहता हूं दोस्तों जब भी आप अपने मोबाइल को लॉक कर रहे तो उसके पैटर्न को या उसके पासवर्ड को उसके तीन को आप कहीं लिखकर रख दें क्योंकि अगर आप एक बार अपने मोबाइल के पासवर्ड को भूल जाते हो पैटर्न को भूल जाते हो तो आपके मोबाइल को पूरा रिसेट मारना होता है जिसके वजह से आपके मोबाइल का पूरा डाटा आपको देते हो जैसे आपका फोटोस वीडियोस सोंग्स एप्लीकेशन डाक्यूमेंट्स सब आप खो देते हो और उसको रिकवर करने का बहुत कम ही ऑप्शन होता है इसीलिए आप अपने मोबाइल का पैटर्न लॉक कहीं भी लिख कर रखें जो आपको देखने के बाद याद आ जाए.


Post a Comment

0 Comments