Latest

6/recent/ticker-posts

ईपीएफ का पैसा कैसे निकाले | पीएफ का पैसा निकालने का आसान तरीका | पीएफ का पैसा मोबाइल से कैसे निकाले ?

ईपीएफ का पैसा कैसे निकाले | पीएफ का पैसा निकालने का आसान तरीका | पीएफ का पैसा मोबाइल से कैसे निकाले ?  

आज जितने वर्कर है जितने लेवल है कितने भी बंदे हैं जो जॉब करते हैं तो उनका EPF पड़ता है अगर वह चाहते हैं अपना पीएफ का पैसा निकालना तो पैसा किस तरह निकाल सकते हैं आज क्या है मैं आपको बताऊंगा किस तरीके से आपका EPF का पैसा निकाल सकते हो और अपने आप से अपना EPF का पैसा निकल सकते हो जहां भी आप जॉब करते हो नौकरी करते हो वहां आपका EPF कटता है और कई साल 2 साल 10 साल से हो उसका EPF का पैसा निकाल सकते हो तो आप अपना पैसा निकले आसानी से अपने मोबाइल से घर बैठे बैठे.
EPF का पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपना UAN NUMBER से EPF के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना UAN NUMBER को एक्टिवेट करना पड़ता है. 
ईपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है 

• अब आपको क्लिक कर देना है सर्विसेज के ऑप्शन पर.

• अब आपको क्लिक करना है एंप्लाइज के ऑप्शन पर.

• आपको नीचे दिख जाएगा Member UAN /  ONLINE SERVICES

• अब आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर मेंबर ई सेवा का ऑप्शन दिख जाएगा वहां आपको अपना यूएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है.
अगर आपके पास पासवर्ड नहीं है तो सबसे पहले अपने UAN ( UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER ) नंबर को एक्टिवेट कर ले.

• नीचे आपको ACTIVATE UAN का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर आपको क्लिक कर देना है.
• अब आपको अपना UAN नंबर आधार कार्ड नंबर नाम जन्म तारीख मोबाइल नंबर CAPCHA कोड डालने के बाद आपको इनका ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है अब आपको क्लिक करना है गेट और टर्न टिकेशन पेन उस पर क्लिक करने के बाद आप अपने UAN नंबर को एक्टिवेट कर पाओगे जो मोबाइल नंबर आप डालोगे उस पर आपको मैसेज में यूएन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा UAN नंबर और पासवर्ड इंटर करके आप अपने UAN ACCOUNT में EPF अकाउंट में लॉगिन कर सकते हो.
UAN नंबर पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद आपके पास EMPLOYEES PROVIDENT FUND ORGANISATION INDIA ( EPF ) का पेज ओपन हो जाएगा आपको पीएफ के होम स्क्रीन पर आ जाना है और वहां से आपको चले जाना है जिओ के ऑप्शन में वहां से प्रोफाइल पर क्लिक करना है वहां से आपका प्रोफाइल आपको दिख जाएगा जहां आप अपना नाम जन्म तारीख डेट ऑफ बर्थ पिताजी का नाम एड्रेस मेल फीमेल मैरिड अनमैरिड पूरा डिटेल आपको फील कर लेना है.

अगर आप का दिया हुआ डिटेल सब सही है तो आपको चले जाना है ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन में जो आपको लास्ट में पांचवे नंबर पर दिख जाएगा उसमें आपको क्लिक करते ही ऑप्शन दिख जाएंगे क्लेम फॉर्म 1 मेंबर ट्रेक क्लेम स्टेटस एंड डाउनलोड एन अक्षर के.
Claim का Option मिलेगा आपको Claim पर क्लिक कर देना है क्लेम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका नाम Employees नेम डेट ऑफ बर्थ केवाईसी डिटेल आधार कार्ड नंबर सब आपके सामने आ जाएगा आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर इंटर करके वेरीफाई कर देना है जैसे हो जाएगा आपके सामने आ जाएगा फॉर्म भरने के बाद आप अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हो.
आप अपने EPF का पैसा ऑनलाइन भी निकाल सकते हो जैसे ऑनलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद उसकी मदद से भी आप निकाल सकते हो सिर्फ आपके मोबाइल से आपके मोबाइल में आपको चले जाना है गूगल प्ले स्टोर पर वहां से इपीएफ एप्लीकेशन आपको डाउनलोड कर लेना है डीपी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है उसके बाद आपको इपीएफ यूएएन नंबर से लॉगिन कर लेना है लोगिन करने के बाद आपको आपका अकाउंट डिटेल मिल जाएगा जिसमें आप अपना पासबुक देख सकते हो क्लेम कर सकते हो और आपके पीएफ अकाउंट में सुधार भी कर सकते हो इस तरीके से आप अपने मोबाइल से ही आप अपने पीएफ अकाउंट को हैंडल या मैनेज कर सकते हो.
EPF का पैसा निकालने के लिए सिर्फ आपको पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक का पासबुक लगेंगे अगर आपके पास आपका पैन कार्ड है आधार कार्ड है बैंक का पासबुक है या चेक बुक है तो आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हो पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए आप के आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए जिसके कारण आप के आधार कार्ड को वेरीफाई कर के आप के मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा डालने के बाद आप अपना पीएफ का पैसा घर बैठे बैठे निकाल सकते हो. पीएफ का पैसा निकलने से पहले आपको केवाईसी करना होता है केवाईसी में आपको आपका पैन कार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर बैंक का पासबुक का अकाउंट नंबर आपको डालना होता है जिससे आपका पैन कार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर बैंक अकाउंट नंबर पीएफ अकाउंट में रजिस्टर हो जाते हैं होने के बाद आपका पैन कार्ड कि आपका मेन डॉक्यूमेंट होगा. आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपका आधार कार्ड पीएफ अकाउंट से लिंक हो जाएगा और जो बैंक का खाता नंबर आप डालोगे वही आपका खाता नंबर इपीएफ अकाउंट में भी शामिल हो जाएगा.
Epf Account में नाम कैसे बदलें ?    

यह पीएफ अकाउंट में अपना नाम किस तरह बदले अगर आपके नाम में कुछ गलती हो चुकी है तो उसको किस तरह सुधारें नाम सुधारने के लिए आपको इपीएफ अकाउंट में लॉगिन करने के बाद आपको टॉप पर ही ऑप्शन दिख जाएगा Home View आपको क्लिक करना है Manage के ऑप्शन में.
Manage में क्लिक करने के बाद आपको आपका आधार कार्ड नंबर नाम डेट ऑफ बर्थ जेंडर और Select Emplyer का ऑप्शन दिख जाएगा. 

अब आपको आधार कार्ड नंबर डाल देना है चेंज रिक्वेस्टेड के जगह पर उसके बाद आपका जो नाम होगा आधार कार्ड पर नाम आपको इंटर कर देना है नाम के बॉक्स में फिर आपको आपका जन्म तारीख जेंडर इंटर करके आपको साथ डेट पर क्लिक करना है अपडेट पर क्लिक करने के बाद 1 हफ्ते के अंदर आपका नाम चेंज हो जाएगा.
इस तरीके से आप अपने इपीएफ अकाउंट में आपका नाम चेंज कर सकते हो जो नाम आपके आधार कार्ड पर होगा वही नाम आपके इपीएफ अकाउंट में भी रजिस्टर हो जाएगा आप के आधार कार्ड के जैसा ही आपको आपका नाम ईपीएफ अकाउंट में होना चाहिए वरना आप अपने इपीएफ अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाओगे.
Epf Acount में KYC कैसे करें ?    

इपीएफ अकाउंट में केवाईसी किस तरह करें आपको लॉगइन UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है फिर आपको ऑप्शन दिखेगा आपको Manage इस पर क्लिक करना है.
मैरिज पर क्लिक करने के बाद आपको और आप से दिख जाएंगे जिससे बेसिक डिटेल कांटेक्ट डिटेल केवाईसी आपको Epf KYC पर क्लिक कर देना है.

केवाईसी पर क्लिक करने के बाद आपको ऑप्शन दिख जाएगा क्लिक टो केवाईसी डॉक्यूमेंट टू एड बैंक पैन कार्ड पासपोर्ट आपको पासपोर्ट पर क्लिक करना है और आप आपको पासपोर्ट नंबर इंटर कर देना है.

Pan Card EPF KYC कैसे करें ?    

पैन कार्ड की KYC करने के लिए आपको पैन कार्ड पर क्लिक करना है और अपना पैन कार्ड का 10 नंबर इंटर कर देना है पैन कार्ड का 10 नंबर डालते ही आपको सूचना को सेलेक्ट कर लेना है और शॉप पर क्लिक करना है सिर्फ एक क्लिक करते ही आपका पैन कार्ड अपडेट हो जाएगा और 1 हफ्ते के अंदर के वैसे भी अपडेट हो जाएगी आपके पैन कार्ड की.

BANK KYC कैसे करें EPF ACCOUNT में ?    

बैंक अकाउंट नंबर केवाईसी करने के लिए आपको बैंक पर क्लिक करना है बैंक ऑप्शन पर क्लिक करते आपको बैंक अकाउंट नंबर डाल देना है वापस आपका बैंक अकाउंट नंबर डालकर कंफर्म कर लेना है कोई बैंक का आईएफसी कोड डालना है उसको वेरीफााइड करवा लेना है वेरीफाइड होने के बाद आपको सूचना दी थी ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है फिर आपको सिर्फ एक लेकर देना है सिर्फ एक क्लिक करते ही आपका बैंक का केवाईसी अपडेट हो जाएगा और 1 हफ्ते के अंदर अप्रूवल मिलने के बाद आपका बैंक का अकाउंट नंबर अपडेट हो जाएगा आपके इपीएफ अकाउंट में.

Epf Account में Exit Mark कैसे करें ?     
दोस्तों अगर आपने यह कंपनी से काम छोड़ दिया है तो दूसरे कंपनी का अपडेट किस तरह करवा सकते हैं और अपने पहले कंपनी का पैसा किस तरह निकाल सकते हैं पैसा निकालने के लिए आपको ऐड करना होगा आप कर सकते हैं अपने पीएफ अकाउंट में आपको बताने वाला हूं अकाउंट करने के लिए आपको  चले जाना है आप के होम पेज पर फिर आपको Manage पर Click कर देना है और Last Option पे Click करना है किसे कहते हैं Mark Exit.

पिछले कंपनी का पैसा निकालने के लिए आपको Mark Exit करना होगा Mark Exit आप काम छोड़ने के 3 महीने बाद ही कर सकते हैं 3 महीने से पहले आप मार्कशीट नहीं कर सकते हैं तीन महीना जब हो जाएगा आपको काम छोड़ने के बाद तब आप Mark Exit करें.

Epf Account में E Nomination ?    
EPF अकाउंट में आप किस तरह E Nomination कर सकते हो E Nomination करने के लिए सबसे पहले आपको चले जाना है आपके होम स्क्रीन पर वहां से आपको क्लिक करना है ब्यूटी ऑप्शन पर सबसे पहले आपको अपना फोटो अपडेट कर देना है फोटो अपडेट करने के बाद आपको चले जाना है मैनेज के ऑप्शन पर मैंने इस पर जाने के बाद आपको भी नॉमिनेशन पर क्लिक करना है कि नॉमिनेशन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके नॉमिनी का डिटेल भर देना है जैसे आधार कार्ड नंबर नाम जन्म तारीख सब डिटेल भरने के बाद आपका ही नॉमिनेशन हो जाएगा.
E Nomination करने के बाद आपको 7 दिन लगते हैं आपके EPF अकाउंट में अपडेट होने के लिए एक बारी नॉमिनेशन हो गया तो 7 दिन के अंदर ही आपके यह पीएफ अकाउंट में अपडेट हो जाता है आपके जो भी E Nomination होंगे.

EPF Account का पासवर्ड कैसे चेंज करें ?    

EPF का पासवर्ड चेंज करने के लिए आप तो सबसे पहले ईपीएफ के होम पेज पर आ जाना है होम पेज पर आने के बाद आपको क्लिक कर देना है अकाउंट के ऑप्शन पर अकाउंट पर क्लिक करते ही आपको चेंज पासवर्ड का ऑप्शन दिख जाएगा वहां से आप अपने पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको सी बहुत ही पी और पहले पासवर्ड की जरूरत होगी जिसके मदद से आप अपने इपीएफ अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं.

Epf का UAN CARD कैसे डाउनलोड करें ?    

आप अपने इपीएफ अकाउंट से अपना UAN CARD में डाउनलोड कर सकते हो इसको बोलते हैं यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कार्ड जो अकाउंट नंबर आपका इपीएफ अकाउंट में होगा वही आपके यूनिवर्सल कार्ड में भी होगा UAN CARD बताता है कि आपका EPF काटता है और EPF अकाउंट में आप रजिस्टर्ड हो. ईपीएफ अकाउंट से आप अपना UAN CARD डाउनलोड कर सकते हो डाउनलोड करने के लिए आपको अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है होम स्क्रीन पर जाने के बाद आपको क्लिक करना है VIEW पर और अपना प्रोफाइल फोटो सेट कर देना है प्रोफाइल फोटो अगर आप का सेट है तो आप अपना यह नंबर डाउनलोड कर सकते हो ऑनलाइन ईपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट से लॉगिन करने के बाद.

Epf Claim Status कैसे चेक करें ?    

दोस्तों जब आप EPF Claim कर लेते हो जैसे आप अप्लाई कर देते हो क्लेम के लिए और क्लेम होने के बाद आपके अकाउंट में पैसे आते हैं आपको चेक करना है कि पैसे कितने दिन के बाद आएंगे आप ने क्लेम किया है कि नहीं किया Claim का स्टेटस क्या है यह सब जानने के लिए आपको क्लेम के ऑप्शन पर चले जाना है और क्लेम स्टेटस चेक करा लेना है तो चेक करना आपके होम स्क्रीन पर आ जाना है वहां से आपको लास्ट वाला. लास्ट वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है ऑनलाइन सर्विसेज पर ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करने के बाद आप का ऑप्शन दिख जाएगा Track Claim Status उस पर क्लिक करते आपके सामने Claim Status आ जाएगा और वहां से आप अपने पीएफ का क्लेम स्टेटस देख सकते हैं अगर आपका क्लीन सेटल सेटल हो गया है तो आपके अकाउंट में पैसे आ चुके हैं अगर आपका रिजेक्ट हो चुका है तो किसी रीजन के वजह से आपका क्लेम रिजेक्ट हो गया है और आपके अकाउंट में पैसे नहीं आएंगे अगर आपका फेस कोशिश में बता रहा है मतलब अभी तक आपका क्लेम प्रोसेस नहीं किया गया है आपको और कुछ समय रुकना होगा.

EPF ACCOUNT से CLAIM कैसे करें ?    

EPF अकाउंट से पैसा निकालने के लिए और Claim करने के लिए आपको आपका आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक का पासबुक KYC करवा लेना है और आपको E Nomination भी कर लेना है उसके बाद आपको आ जाना है आपके EPF के होम स्क्रीन पर होम स्क्रीन पर आने के बाद आपको लास्ट ऑप्शन दिख जाएगा जिसमें लिखा होगा ऑनलाइन सर्विसेज ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक कर देना है और आपको क्लेम फॉर्म पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है क्लिक करोगे तो  आपके सामने Claim Page जाएगा.

अब आपको आपका हम बैंक अकाउंट नंबर इंटर कर देना है बैंक अकाउंट नंबर डालने के बाद अब आपको मेरे पे क्लिक करना है मेरे पे क्लिक करत ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां लिखा होगा प्लीज क्लेम फॉर्म टाइप.
अब आप को कैसे क्लीन करना है जैसे एडवांस पीएफ पीएफ या पेंशन जो भी क्लेम करना है आप को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपकी कंपनी से लेट कर लेना है.

अगर आप चाहते हो एडवांस पीएफ क्लेम करना तो आपको अपनी कंपनी देख सिलेक्ट कर लेना है और उसमें आपको हमान डालकर सबमिट पर क्लिक करना है सबमिट पर क्लिक करते ही आपका एडवांस पीएफ क्लेम हो जाएगा.
जब आप क्लेम का पूरा प्रोसेस कंप्लीट कर लोगे के लिए होने के 10 से 15 दिन के अंदर या 1 महीने के अंदर आपके दिए हुए अकाउंट में पैसे आ जाएंगे जो भी पैसा आपको आएगा आपको मैसेज के थ्रू आपके मोबाइल नंबर पर बता दिया जाएगा.


Post a Comment

0 Comments