Latest

6/recent/ticker-posts

मोबाइल को टीवी से किस तरह कनेक्ट करें | मोबाइल को एलईडी टीवी से किस तरह जोड़े | मोबाइल की वीडियो को टीवी में किस तरह देखें

Mobile को (Normal+Smart) TV से कैसे कनेक्ट करे (in Hindi)
     आजकल हर कोई चाहता है अपने Mobile को TV से Connect करना तो टीवी से कनेक्ट किस तरह सकते हैं आज के आर्टिकल मैं आपको बताऊंगा इस आर्टिकल को देखने के बाद आप किसी भी मोबाइल को अपने टीवी से कनेक्ट कर सकते हो. और हम सभी फोटो से वीडियो सपने मोबाइल की स्क्रीन पर देखते हैं जो बहुत छोटा होता है तो किस तरीके से हम उसी फोटो और वीडियो को बड़े स्क्रीन पर देख सकते हैं जैसे कि अपने मोबाइल पर दिखने वाले फोटो वीडियो को किस तरह अपने टीवी में देख सकते हैं.
 Mobile से LED TV में कनेक्ट करने के बहुत सारे उपाय होते हैं बहुत सारे तरीके होते हैं जिस तरीकों के इस्तेमाल से आप अपने MOBILE को TV से कनेक्ट कर सकते हो.

तो इसीलिए आज हम आपको कुछ Trick बताने वाले हैं जो ठीक के इस्तेमाल से आप
अपने MOBILE को TV से कनेक्ट कर सकते हो और टीवी के वीडियो और फोटोस को आप अपने एलईडी स्क्रीन एलईडी टीवी में देख सकते हो. अपने मोबाइल को टीवी स्क्रीन में कनेक्ट करके आप गेम भी खेल सकते हो वीडियो कॉल पर बात भी कर सकते हो.

Phone को TV से कैसे Connect करे ? 
Mobile को TV से USB के द्वारा Connect कर सकते हैं ?

MOBILE को TV से कनेक्ट करने के बहुत सारे तरीके होते हैं और सबसे पहला आपको यह पता होना चाहिए कि आपके पास जो टीवी है वह स्मार्ट टीवी है या सिंपल एलईडी टीवी है अगर आपका टीवी स्मार्ट टीवी होगा तो उसके अंदर आप अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सकते हो अगर आपका टीवी नॉट स्मार्ट टीवी होगा तो उसमें आप मोबाइल स्क्रीन कनेक्ट नहीं कर सकते यूट्यूब नहीं देख सकते ऑनलाइन वीडियोस नहीं देख सकते अगर आपका TV नॉन स्मार्ट होगा तो. 

अगर आपका टीवी स्मार्ट टीवी है तो उसके अंदर कुछ फीचर्स होते हैं जिसे कहते हैं स्मार्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम जिसके वजह से किसी भी स्मार्टफोन को आप अपने टीवी में कनेक्ट कर सकते हो कनेक्ट करने के लिए आपको बहुत सारे एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से मिल जाएंगे जो एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद आप किसी भी मोबाइल को अपने एंड्राइड स्मार्ट टीवी में चालू कर सकते हो. अगर आपका टीवी स्मार्ट है तो आप उसको ब्लूटूथ के माध्यम से यह भी के माध्यम से एचडीएमआई के माध्यम से आप कनेक्ट कर सकते हो अपने मोबाइल को टीवी से. 

Mobile के फोटोज और Videos TV में कैसे देखें 

अगर आप भी चाहते हो आपके मोबाइल के फोटोस और वीडियोस को देखना आपके टीवी स्क्रीन पर तब उसको देख सकते हो उससे पहले आपको अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना होगा टीवी से कनेक्ट करने के लिए आप किसी भी एप्लीकेशन के माध्यम से अपने मोबाइल स्क्रीन को टीवी स्क्रीन से कनेक्ट कर सकते हो जिससे अगर आप अपने मोबाइल में जो भी एक्टिविटी करोगे जो भी वीडियो देखोगे और जो भी फोटोोस देखोगे तो आपके टीवी के स्क्रीन पर दिखाई देगा और अपने मोबाइल की मदद से आप अपने फोटो और वीडियो को टीवी पर देख सकते हो उसके लिए आपको कनेक्ट कर लेना है आपके मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के बहुत सारे माध्यम होते हैं जो हम आपको बताने वाले हैं जो देखने के बाद आप अपने मोबाइल स्क्रीन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो.

कभी-कभी ऐसे ही भी स्मार्ट टीवी होते हैं जिसमें आप ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्ट नहीं कर सकते इसको कनेक्ट करने के लिए आपको यूएसबी का प्रयोग करना होता है.

USB Cable के द्वारा TV में Mobile Connect करें 

यूएसबी के माध्यम से आप अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो यह कनेक्शन आप कौन और स्मार्ट टीवी में देखने मिलेगा जो नॉट स्मार्ट टीवी में वायरलेस सिस्टम नहीं होता है इसके कारण आपको वायर कनेक्ट करके अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना होता है इसके लिए आपको यूएसबी केबल लेना होता है अपने मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद कुछ भेज भी को टीवी से कनेक्ट करना होता है.

• सबसे पहले आपको मोबाइल के सेटिंग में जाना होता है मोबाइल के सेटिंग में जाने के बाद आपको USB DEBUGGLING को ENABLE करना होता है.

• उसके बाद आपको टीवी चालू कर लेना है टीवी चालू करने के बाद आपको यूज़ भी पर एक पॉइंट को मोबाइल से और दूसरे पॉइंट को टीवी से कनेक्ट कर लेना है.

• कभी-कभी आपके मोबाइल में USB DEBUGGING ऑन करने के बाद भी मोबाइल टीवी से कनेक्ट नहीं होता है उसके लिए आपको FILE TRANSFER की ऑप्शन में जाकर उसे ON करना होता है.

• फिर आपको LED TV SCREEN पर जाने के बाद TV में आपको कुछ सेटिंग कर लेना है टीवी में सोर्स में जाकर आपको USB सेलेक्ट कर लेना है.

• यह सेटिंग ऑन करने के बाद आप देखोगे मोबाइल में चल रही स्क्रीन आपके टीवी के स्क्रीन पर चलने लगेगी यह प्रोसेस होने के लिए 10 से 15 सेकंड लगते हैं उसके बाद आपके Mobile स्क्रीन पर जो भी चलेगा वह आपके TV स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा.

• इस तरह आप बहुत आसानी से अपने MOBILE स्क्रीन को TV स्क्रीन में देख सकते हैं सिर्फ आपको यूएसबी की मदद से कनेक्ट करने के बाद अपने मोबाइल को टीवी में चला सकते हैं.

WIFI NETWORK से MOBILE TV से कैसे CONNECT करें 

स्मार्ट टीवी में मोबाइल को चलाने के लिए स्मार्ट फीचर दिया होता है स्मार्ट पिक्चर सिर्फ आपको स्मार्ट टीवी में ही देखने मिलेगा जिसमें आप वाईफाई के मदद से अपने मोबाइल को टीवी में चला सकते हैं जैसे वाईफाई की मदद से आप अपने टीवी में ऑनलाइन वीडियो देख सकते हो यूट्यूब चला सकते हो इसी तरह आप ऑनलाइन किसी भी कोशिश को और एक्टिविटी को अपने टीवी स्क्रीन पर कर सकते हो सिर्फ उसमें आपको वाईफाई कनेक्ट करना होता है वाईफाई कनेक्ट करने के बाद आप देखोगे आपके मोबाइल को अपने टीवी से कनेक्ट कर सकते हो.

• सबसे पहले आपको आपके स्मार्ट टीवी को चालू कर लेना है चालू करने के बाद आपको रिमोट के एग्जिट बटन को दबाना है एग्जिट बटन को दबाने के बाद आपको सोच का ऑप्शन मिलेगा सोर्स में आपको वाईफाई का ऑप्शन SELECT कर लेना है.

• टीवी चालू होने के बाद आपको टीवी के एंड्राइड सिस्टम में चले जाना है वहां से आपको रिमोट के राइट बटन दबाकर सेटिंग के ऑप्शन में आ जाना है.

• सेटिंग में आने के बाद आपको वायरलेस डिस्प्ले का एक ऑप्शन दिख जाएगा आपको उसे सिलेक्ट कर लेना है.

• इसके बाद आपका मोबाइल में भी कुछ सेटिंग करनी होगी वैसे एलईडी टीवी बहुत सारी कंपनियां बनाती है इसीलिए मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपको अलग-अलग सेटिंग देखनी पड़ेगी आपको अपने मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल करके उससे वायरलेस गैलरी सेटिंग करके अपने टीवी से कनेक्ट कर लेना है.

• कुछ कंपनियों के मोबाइल में सेटिंग होती है जिसमें लिखा होता है वायरलेस डिस्प्ले वायरलेस डिस्प्ले पर क्लिक करके आपको उसे चालू कर लेना है उसे व्हाट्सएप चालू करोगे आपके टीवी में आपके मोबाइल स्कीम देखने लग जायेगा.

इस तरह से आप अपने मोबाइल डिस्पले को टीवी से कैसे कनेक्ट कर सकते हो और फोटो वीडियो को अपने मोबाइल से एलईडी स्क्रीन पर दे सकते हो यह है वायरलेस कनेक्शन का तरीका.

HDMI CABLE से MOBILE को LED TV को कैसे कनेक्ट करें ?

• अगर आपका LED TV स्मार्ट है तो आप उसमें एचडीएमआई केबल कनेक्ट करके अपने मोबाइल से LED TV को कनेक्ट कर सकते हो. HDMI सिस्टम जो है आप मोबाइल से अपने टीवी को कनेक्ट कर सकते हो बड़ी इसके अंदर आपको एक वायर कनेक्ट करना होगा इसीलिए इसे कहते हैं एसडीएम आए केवल कनेक्शन.

HDMI CABLE के मदद से अगर आप चाहते हैं TV को कनेक्ट करना मोबाइल से उसके लिए आपको HDMI CABLE लगेगा अगर आपको LED TV के साथ नहीं मिला है तब आप उसको ऑनलाइन भी मंगा सकते हो आर्डर करके उसके लिए आपको सर्च कर के मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हो.

HDMI CABLE से मोबाइल और LED TV कनेक्ट करना बहुत ही आसान तरीका है और इस से कनेक्ट करने के बाद आपको क्वॉलिटी भी बहुत अच्छी मिलेगी इसके अंदर आपको एचडीएमआई केबल लंबा लेना होगा जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल एलईडी टीवी में डिस्टेंस पाओगे और अच्छे से अपने टीवी में कोई भी वीडियो फोटोस देख सकते हो.

HDMI CABLE को MHL MICRO HDMI CABLE भी कहा जाता है केवल का एक टी वी में और दूसरा सिरा मोबाइल में कनेक्ट करना होता है जो सिर्फ पतला होगा उसका मोबाइल में कनेक्ट करें मोबाइल में कनेक्ट करने के बाद आपको टीवी के REMOTE से HDMI MODE सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपके मोबाइल का स्क्रीन टीवी में दिखने लगेगा.

BLUETOOTH से MOBILE LED TV से कैसे कनेक्ट करें ?

• स्मार्ट फोन में BLUETOOTH का ऑप्शन होता है उसी तरीके से सभी LED TV मे भी Bluetooth का ऑप्शन दिया गया है ब्लूटूथ के ऑप्शन से वित्तीय मदद से आप किसी भी LED TV को अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हो जैसे आप मोबाइल TO मोबाइल कनेक्ट करके फाइल को शेयर करते हो उसी तरीके से आप ब्लूटूथ को ऑन करके अपने स्मार्ट टीवी से अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सकते हो सारे लोगों को यह PROCESS नहीं पता है आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं किस तरीके से आप अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो BLUETOOTH के मदद से.

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का ब्लूटूथ चालू कर लेना है.

• मोबाइल का ब्लूटूथ चालू करने के बाद आपको टीवी का भी Bluetooth चालू कर लेना है और आपको सर्च या स्कैन बटन पर क्लिक करना है सर्च स्केन कर लेना है.

आपका मोबाइल का Bluetooth दिखते ही आपको उससे कनेक्ट कर लेना है करते ही आप थोड़े टाइम के बाद अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो क्या.

Bluetooth से कनेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल में जो भी Photos और Videos होंगे सिर्फ आप वही देख सकते हो आपके एलईडी स्क्रीन पर एलईडी स्क्रीन पर आप मोबाइल की स्क्रीन को नहीं देख पाओगे.

AnyCast Devices से Mobile को TV से कैसे कनेक्ट करें ?

आप अपने LED TV को ANY CAST DEVICE के मदद से भी अपने मोबाइल के स्क्रीन से कनेक्ट कर सकते हो ANY CAST एक छोटा सा डिवाइस होता है इसे कहते हैं WIFI DEVICE जो एक PENDRIVE की तरह दिखता है आपके टीवी चाहे SMART TV हो या NON SMART TV हो अगर आपके टीवी में HDMI PORT का ऑप्शन है तो आप अपने टीवी में अपने मोबाइल स्क्रीन को कनेक्ट कर सकते हो और अपने मोबाइल स्क्रीन को आसानी से टीवी में देख सकते हो इस डिवाइस को अपने टीवी के HDMI PORT से कनेक्ट कर देना है.
आपको है निकल चुका इस मार्केट में ₹500 तक मिल जाएगा इसे आप ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं ऑनलाइन मंगाने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.

• सबसे पहले आपको ANY CAST डिवाइस को अपने TV के HDMI PORT में लगाना है और उसमें जो USB दिया रहेगा उसे USB पोर्ट में लगाना है.

• अब आपको अपनी TV के SOURCE में जाकर HDMI MODE सेलेक्ट कर लेना है और अपने मोबाइल को ANYCAST के WIFI से कनेक्ट कर लेना है.

• अगर आप इसके फर्स्ट टाइम यूजर हो तो आपको चले जाना है  HTTP://192.1 68.203.1 पर जाकर आपको इसका पूरा सेटअप कर लेना है.

• इसके बाद आपको प्ले स्टोर पर जाकर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जो एप्लीकेशन का नाम है MEERA CAST को डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो.

• जैसे ही आप MEERA CAST एप्लीकेशन से कनेक्ट करेंगे और पूरा प्रोसेस करेंगे वैसे ही आप देखोगे आपके मोबाइल का स्क्रीन आपके टीवी के स्क्रीन पर कनेक्ट हो जाएगा और वहां से आप वीडियो फोटो सोंग्स सब सुन सकते हो आपके टीवी के स्क्रीन पर.

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना बहुत ही आसान प्रोसेस है अगर आप भी चाहते हो आपके मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करना तो ऊपर बताए गए पूरे कोशिश को करें और आसानी से आप अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो मोबाइल को एलइडी टीवी से कनेक्ट करने के लिए आप यूज भी HDMI BLUETOOTH USB WIFI के माध्यम से भी अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो आप अपना फोटोज वीडियोस सोंग्स सुन सकते हो आप किसी को अपने मोबाइल से टीवी में नहीं कनेक्ट कर सकते हो अगर आप ऐसा करोगे तो आपका टीवी स्क्रीन पूरा ब्लैंक हो जाएगा.

Mobile Ko LED TV Se Kaise Connect Kare All Process.

Post a Comment

0 Comments