Latest

6/recent/ticker-posts

खोया हुआ पैन कार्ड का नंबर किस तरह पता करें | पैन कार्ड का नंबर किस तरह जाने | पैन कार्ड का नंबर किस तरह प्राप्त करें | How To Find Lost PAN Card Number How to find Lost Pan Card Number With Name And Date of Birth

खोया हुआ पैन कार्ड का नंबर किस तरह पता करें | पैन कार्ड का नंबर किस तरह जाने | पैन कार्ड का नंबर किस तरह प्राप्त करें | How To Find Lost PAN Card Number 

दोस्तों अगर आप का भी पैन कार्ड खो गया है तो आप किस तरह पैन कार्ड का नंबर जान सकते हैं अगर आपने पैन कार्ड बनवाया है और आपके पास पैन कार्ड का ओरिजिनल कॉपी नहीं है और डुप्लीकेट कॉपी भी नहीं है तो किस तरह आपने आप पैन कार्ड बनवा सकते हैं क्या पैन कार्ड का नंबर जान सकते हैं। How To Get Pan Card Number If Lost

खोए हुए पैन कार्ड का नंबर जानना थोड़ा तकलीफ दायक होता है पर कोशिश करने के बाद आप अपने पैन कार्ड का नंबर आसानी से जान सकते हैं या उसका डुप्लीकेट कॉपी भी निकाल सकते हैं। How to Know Pan Card Number By Name And DOB

आज मैं आपको जो तरीका बताऊंगा उस तरीके से आप पढ आसानी से आपके खोए हुए पैन कार्ड का नंबर जान सकते हैं PAN card Number Search By Name और उस नंबर से वापस डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं आप उसको ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से नया Pan Card बनवा सकते हैं। 

अगर एक बार आपका पैन कार्ड खो जाता है तब आप दोबारा पैन कार्ड नहीं बनवा सकते दोबारा पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आपके पैन कार्ड का नंबर होना चाहिए जो नंबर डालकर आप करेक्शन यारी प्रिंट ऑप्शन से अपना पैन कार्ड वापस पा सकते हैं। Pan Card Download By Name And DOB 

पर आपका पैन कार्ड ही खो गया है तो पैन कार्ड बनवाना बहुत ही कठिन हो जाता है तब आपके पास आपका पैन कार्ड नंबर नहीं होता है किसके कारण आप फ्री प्रिंट या रिअप्लाई का प्रोसेस नहीं कर सकते। Find Pan Card From Name Mobile Number 

जैसे आपको पता होगा Pan Card आपका परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जो 10 अंकों का होता है जो आपको इनकम टैक्स के पास से दिया जाता है इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत। Find Pan Card Gmail

हर पैन कार्ड होल्डर का एक कंप्यूटराइज जनरेट पेन का नंबर होता है हर किसी का Pan Card नंबर अलग होता है और जो लाइफटाइम वैलिड होता है। How To Get Lost PAN Card Number Using Aadhar Card

अब जान लेते हैं किस तरह आप खोए हुए पैन कार्ड का नंबर जान सकते हैं।

आपको पता होगा पैन कार्ड एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जो आपको टैक्स रिटर्न फाइल के लिए भी लगता है या बैंक में खाता खोलने के लिए भी पैन कार्ड लगता है या आपने किधर पैसा इन्वेस्ट किया है तब भी आप अपने पैन कार्ड दिया होगा। How To Find Pan Card Number Using Mobile Number

• सबसे पहले अगर आपने किसी बैंक में खाता खुलवा रखा है तो आपको अपने बैंक में जाकर उन्हें कहना है कि आपका पैन कार्ड खो गया है तो वह आपका पैन कार्ड का कॉपी या पैन कार्ड का नंबर आपको दे देंगे इस तरह से आप बड़े आसानी से अपने बैंक से आपके पैन कार्ड का कॉपी या पैन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हो।

• या आपने कहीं इनकम टैक्स रिटर्न ITR करवाया है तो आपका पैन कार्ड नंबर आपको आपके सीए के पास से भी मिल जाएगा या आपके आईटीआर सर्टिफिकेट पर भी आपका Pan Card नंबर होगा वहां से आप अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हो।

• यह इनकम टैक्स के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके भी अपनी जानकारी देखें जैसा आपका नाम आपका जन्म तारीख आपका मोबाइल नंबर आप का रहने वाला पता देने के बाद आपका सब जानकारी वेरीफाइड करके आपको आपका पैन कार्ड नंबर दे दिया जाएगा।

Lost Pan Card Number Find 
हेल्पलाइन नंबर 1800 180 1961

या आप Income Tax  Official website पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हो कि आपका खोया हुआ पैन कार्ड का नंबर कैसे जान सकते हो।

• Income Tax Official Website 

पैन कार्ड नंबर कैसे जाने नाम और जन्म तारीख से।

• लॉगिन करें इनकम टैक्स ऑफिशियल वेबसाइट e-filing website.

• Click On Know Your Pan Card.

• Provide all Following Details Below :

• Enter Date Of Birth In Format DDMMYYYY. 

• अब आपका नाम डाले पूरा नाम 

• Surname, Middle Name और First Name.

• फिर Capcher Code डाल दे।

फिर आपके सामने पैन कार्ड की पूरी जानकारी आ जाएगी जैसे पैन कार्ड नंबर आपका नाम पिताजी का नाम आपका सरनेम उसके बाद Jurisdiction सब आपके सामने आ जाएगा।

Know Your Pan Card Number By Mobile Application

• सबसे पहले आपको पैन कार्ड मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।

• आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन कर लेना है और उसमें Pan Card Details पर क्लिक करना है।

• आपको पूरी जानकारी दे देना है नाम जन्म तारीख और मोबाइल नंबर डालकर भर देना है।

• आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी आपको बॉक्स में भरकर सबमिट कर देना है।

• अब आपके पास आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी पैन कार्ड नंबर के साथ।

Know Your Pan Card Issue Date 

जब आपका पैन कार्ड आप डाउनलोड कर लेंगे उसमें आपको पैन कार्ड इश्यू डेट दिखेगा जिससे पता चलेगा कि आपका पैन कार्ड किस तारीख को आपको प्राप्त हुआ था इस तरह से आप अपने पैन कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं आपका पैन कार्ड इश्यू डेट पैन कार्ड के राइट तरफ में दिख जाएगा।

Know Pan Card by Toll Free Number 

आप अपने पैन कार्ड की पूरी जानकारी टोल फ्री नंबर से भी प्राप्त कर सकते हैं टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी आपको नीचे दिए गए नंबर पर फोन करना है जहां से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Pan Card Find नंबर - 1800 222 990

Know your Pan Card Status Without Acknowledged Number

आप अपने पैन कार्ड की स्थिति बिना एक्नॉलेजमेंट नंबर या पैन कार्ड नंबर भी जान सकते हैं उसके लिए आपको NSDL के या Protean eGov के वेबसाइट पर आ जाना है।

• अब आपको आपका एप्लीकेशन टाइप सर्च कर लेना है पैन कार्ड न्यू या चेंज रिक्वेस्ट में से एक आप को सेलेक्ट कर लेना है।

• अब आपको First Name Surname Middle Name का नाम जन्म तारीख डाल देना है और सबमिट पर क्लिक करके आपके Pan Card का स्टेटस देख सकते हो।

Know Your Pan Card Status with the Help of Date Of Birth And Name



Post a Comment

0 Comments